मेड-इन-इंडिया 2025 रेंज रोवर स्पोर्ट लॉन्च, कीमत ₹1.45 करोड़:एसयूवी में मसाज फ्रंट सीटें और हेड्स-अप डिस्प्ले, पोर्शे कैयेन से मुकाबला

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाले लग्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर ने आज (19 दिसंबर) मेड-इन-इंडिया SUV रेंज रोवर स्पोर्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई कार को मसाज वाली फ्रंट सीटे और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। लग्जरी SUV को दो वैरिएंट के साथ उतारा गया है। इसमें P400 डायनेमिक HSE और D350 डायनेमिक HSE शामिल है और दोनों की कीमत 1.45 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कार की कीमत लोकल लेवल पर असेंबल की गई रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत से 5 लाख रुपए ज्यादा है, क्योंकि ब्रांड ने डायनामिक SE वैरिएंट को डिसकंटीन्यू कर दिया है। वहीं, मेड इन इंडिया SUV कंप्लीट बिल्ट यूनिट से 25 लाख रुपए सस्ती है और ये भारत में पोर्शे कैयेन (1.43 करोड़ रुपए से शुरू) और BMW X7 (1.3 करोड़ रुपए से शुरू) जैसी लग्जरी SUV कारों को टक्कर देगी। अगले कुछ महीनों के लिए, JLR रेंज रोवर स्पोर्ट के 5 वैरिएंट पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole Skip to content