बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। डीलर सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 4,000 रुपए से 6,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। नई कीमतें 1 जनवरी से लागू होंगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी कीमत 1.10 लाख से 1.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह TVS i-क्यूब, ओला S1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देता है। कीमत में वृद्धि से पहले ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर स्कूटर पर ऑफर भी मिल रहा है। 56 लीटर बूट स्पेस वाला इंडिया का पहला ई-स्कूटर
कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज करने पर 160km तक चलता है। एथर का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट और सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। रिज्टा में सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। बूट के फ्रंट हिस्से पर फर्स्ट ऐड किट या डस्टिंग क्लॉथ जैसे छोटे-मोटे आइटम रखने के लिए स्मॉल स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है, जिसका नाम ‘जोई पॉकेट’ रखा गया है। स्कूटर के साथ मिलने वाली ऑप्शनल एसेसरीज में बूट स्टोरेज के लिए ‘ऑर्गेनाइजर’ शामिल है, जो कैरी बैग में बदल जाता है। स्कूटर के एप्रॉन पर माउंटेड 22-लीटर का ‘फ्रंक’ भी दिया गया है, जो स्कूटर की स्टोरेज स्पेस को 56 लीटर तक बढ़ा देता है। इसके अलावा कंपनी ने नया हेलो हेलमेट पेश किया है, जिसकी मदद से वॉइस कमांड जैसे फीचर काम करते हैं। एथर रिज्टा : परफॉरमेंस
रिजटा स्कूटर में एथर 450X वाली 4.3 किलोवॉट मोटर दी गई है। इसमें 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है। सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। एथर रिज्टा : डिजाइन और हार्डवेयर
रिज्टा का डिजाइन बॉक्सी है और इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे डेली यूज करने के हिसाब से प्रेक्टिकल बनाते हैं। इसके एप्रेन में LED इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट सेटअप दिया गया है। इसके हैंडल में कोई लाइट नहीं है। बेहतर विजीबिलिटी के लिए एप्रेन में दी गई लाइट को ही लेफ्ट और राइट में घुमाया गया है। फ्रंट में एथर की ब्रांडिंग मिलती है। हैंडल के लेफ्ट में एक जॉयस्टिक की तरह बटन दिया गया है। इसमें लेफ्ट, राइट, अप और डाउन के बटन दिए हैं। इसमें एक 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें नेविगेशन के साथ कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर के रियर में ग्रैब-रेल पर एक छोटा बैक रेस्ट दिया गया है। इसके नीचे LED टेललाइट और एथर की बेजिंग है। स्कूटर के साइड में पीछे बैठने वाले के लिए बॉडी में ही फुटरेस्ट दिया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए स्कूटर में फ्रंट में डुअल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए रिज्टा में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं। एथर रिज्टा : फीचर्स
स्कूटर के अंडरसीट स्टोरेज में 18W के पॉवर आउटपुट के साथ एक मल्टी-पर्पज चार्जिंग पोर्ट है, जो स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, पोर्टेबल स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर की वॉटर वेडिंग केपेसिटी 400 मिलीमीटर है। एथर ने रिज्टा में स्कूटर को फिसलने से बचाने के लिए स्किड कंट्रोल फीचर पेश किया है। यह एथर का एक प्रोप्राइटरी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है, जो कम फ्रिक्शन वाली सतहों जैसे रेत, बजरी, पानी या तेल वाली सतह पर एक्सेलरेशन के दौरान होने वाले ट्रैक्शन के नुकसान को कम करने के लिए मोटर टॉर्क को कंट्रोल करता है। स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स – स्मार्ट ईको और जिप मिलते हैं। इसके अलावा, 450 सीरीज की तरह मैजिक ट्विस्ट, ऑटोहोल्ड और रिवर्स मोड जैसे राइड असिस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फॉलसेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), शेयर लाइव लोकेशन, थेफ्ट एंड टो डिटेक्ट, फाइंड माई स्कूटर, मैजिक ट्विस्ट और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।